गुरु नानक जयंती पर सिख समाज के द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा समाजसेवी गिरजा पाटकर ने किया स्वागत
छतरपुर सिख पंथ के संस्थापक, सदाचार और सच्चाई के प्रतीक, गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख समाज सिख समाज के द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो से भव्य शोभायात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा महोबा रोड स्थित गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक मऊ दरवाजा चौक बाजार बालाजी मंदिर महल रोड होते हुए छत्रसाल चौराहा पहुंची बालाजी मंदिर के पास समाजसेवी गिरजा पाटकर ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा शोभायात्रा में चल रहे सिख समाज के अध्यक्ष सरनजीत सिंह को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की एवम यात्रा में चल रहे पंच प्यारे गुरुओं का पुष्प हार पहनाकर अरदास की आशीर्वाद लिया एवम समस्त सिख समाज के बंधुओ का तिलक एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
इस अवसर पर अमित जैन प्रदुम गुप्ता कृष्णा पाटकर अमन सोनी जितेंद्र श्रीवास सचिन यादव नीरज सेंगर राम सोनी ऋषि सोनू परमार कुलदीप नवदीप पाटकर उपस्थित रहे
No comments