ads header

Breaking News

कलेक्टर के निर्देश पर खाद वितरण केन्द्रों पर कृषकों के लिए की गई सुविधात्मक व्यवस्थाएं जिलेभर में अधिकारियों की उपस्थित में हुआ उर्वरक का वितरण अधिकारियों ने खाद वितरण सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी.आर के निर्देशानुसार जिले में कृषकों को सुगमता से हो रहा उर्वरक वितरण। खाद वितरण केन्द्रों पर पानी, छांव के लिए टेंट सहित कृषकों के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त केन्द्रों की सुविधात्मक व्यवस्थाएं की गई तथा अधिकारियों द्वारा गुरुवार को निरीक्षण कर लगातार वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

कृषकों को उचित दरों पर उर्वरक प्राप्त हो इस कार्य हेतु जिले के प्रत्येक डबल लॉक केन्द्रों एवं प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समितियों मे ऐसे निजी उर्वरक विक्रेता जिन के पास उर्वरक का पर्याप्त स्टाक है, उन्हे अपनी पी.ओ.एस मशीन ले जाकर नवीन काउन्टर स्थापित कराये गये है। कृषकों को उक्त काउन्टरों से टोकन जारी करते हुये, पर्ची सहित उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देशन में गुरुवार को अपर कलेक्टर श्री पी.एस. चौहान ने खाद के सुचारू ढंग से वितरण तथा अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, उप संचालक कृषि उपस्थित रहे तथा कृषकों की सहायता हेतु राजस्व एवं कृषि विभाग का अमला भी लगाया गया है।

निरीक्षण के क्रम में एसडीएम श्री विनय द्विवेदी ने नौगांव, हरपालपुर तथा जिले के विभिन्न केन्द्रों पर तहसीलदारों तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा घुवारा, बड़ामलहरा, बिजावर, भगवां, महाराजपुर, गढ़ीमलहरा, ऊजरा, कुर्राहा, बदौराकला, बछौन, बारीगढ़, जुझारनगर, अभऊ सहित विभिन्न खाद वितरण केन्द्रों डबल लॉक, सोसायटियों का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर सुगमता से कृषकों को खाद का वितरण कराया तथा पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई।

डीडीए कृषि ने बताया कि जिले को रबी मौसम वर्ष 2022-23 में दिनांक 01-10-2022 से 10 नवम्बर तक 13392 मी.टन यूरिया, 10321 मी.टन डी.ए.पी. तथा 5788 मी.टन एन.पी..के. प्राप्त हुआ है, जिसमें से 7877 मी.टन यूरिया, 9154 मी.टन डी.ए.पी. तथा 3850 मी.टन एन.पी.के. का वितरण कृषकों को हो चुका है। वर्तमान में 5515 मी.टन यूरिया, 1167 मी.टन डी.ए.पी. तथा 1938 मी.टन एन.पी.के वितरण हेतु शेष उपलब्ध है। आगामी समय में उर्वरकों की नियमित आपूर्ति होने से कृषकों को उर्वरक प्राप्त होने में कोई कठिनाई नही होगी। आगामी दिवसों में यूरिया की 03 रैक तथा डीएपी की 02 रैक जिले को प्राप्त होने वाली है। जिससे कृषकों को पर्याप्त उर्वरक प्राप्त हो जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा कृषकों से अपील है कि गई है अपने निकटतम डबल लॉक केन्द्रों एवं उनमें स्थापित नवीन काउन्टरों, प्राथमिक सहकारी समितियों एवं निजी वितरण केन्द्रो से उर्वरक प्राप्त कर सकते है।



















No comments