खेती की जमीन मिलने से विकास का मिला नया आयाम वनाधिकार पट्टा और बच्चों को छात्रवृति मिलने से आदिवासी परिवार जीवन यापन हुआ आसान
छतरपुर की बड़मलहरा जनपद पंचायत के ग्राम दलीपुर के निवासी श्री मिख्खी आदिवासी पिता श्री सवदलिया ने बताया कि उन्हें शासन की वनाधिकार योजानांतर्गत .380 हेक्टेयर भूमि पर खेती करने के लिए पट्टा मिला है। जिससे उनके परिवार में जीवनयापन में बड़ा बदलाव हुआ। उन्होंने बताया कि उनका 8 सदस्य का परिवार है और लगभग 4 साल पहले पट्टा मिला है, तबसे ही पट्टे से मिली कृषि भूमि पर खेती कर रहे है और जो मुनाफा होता है उससे खाने पीने का इंतजाम बड़े ही आसानी से हो जाता है तथा फसल के बेंचने से जो मुनाफा होता उससे परिवार के विकास जीवन शैली आदि में बदलाव हो रहा है। साथ ही पुत्र पुन्ना 10वीं में पढ़ता है उसे छात्रवृत्ति योजना का भी लाभ मिलता है। इसी क्रम में श्री जाहर पिता श्री सरमन सौर ने बताया कि .395 हेक्टेयर कृषि भूमि का पट्टा मिला है। इनके परिवार में 4 चार सदस्य है जिसमें 2 बच्चें हैं जो स्कूल में पढ़ते है तथा उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ भी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले जीवन यापन में परेशानी थी कृषि भूमि मिलने से परिवास के विकास के लिए नया आयाम मिला है। उन्होंने जनजातीय परिवारों के लिए चलाईं जा रही योजनओं के लिए शासन प्रशासन का धन्यवाद किया है।
No comments