छतरपुर में श्री श्री 1008 श्री गोरी शंकर मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा है राम कथा का आयोजन
श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी धीरेंद्राचार्य जी महाराज के पावन मुखारविंद से श्री राम कथा सुनाई जा रही है यह रामकथा 15 दिसंबर तक चलेगी जिस के संचालक श्री नरोत्तम दास जी महाराज रहेंगे आज कथा में राम विवाह हुआ जिसमें आज भगवान श्री मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी माता सीता जी के पाँव पखराई में सबसे पहले मुख्य अतिथि छतरपुर विधायक श्री अलोक चतुर्वेदी पज्जन चाचा ने पाँव पखराई की विधायक जी के साथ कुछ नगर के वार्ड पार्षद भी कथा सुनने पहुचें एवं गोरी शंकर मंदिर के समिति के लोग एवं सभी मातायें बहिनें और छतरपुर जनता कथा सुनने पहुचें पूरी राम कथा में संचालक श्री नरोत्तम दास जी महाराज जी रहे श्री राम कथा में
सभी श्रद्धालुओं ने इस अद्भुत संगीतमय कथा में बीच-बीच में झूम झूम कर भक्ति में नृरतय किया और श्री राम कथा में भक्तिमय हो गए श्री राम कथा में महंत नागा जी सुरेंद्र दास जी महाराज भी उपस्थित रहे और कथा का श्रवण किया जिसमें सीएमओ बसंत चौबे जी भी उपस्थित रहे
No comments