मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 2023 राजनैतिक दलों को दी गई जानकारी
अपर कलेक्टर प्रताप सिंह चौहान ने बुधवार को छतरपुर जिलेे के राजनैतिक दलों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 2023 के तहत की जा रही गतिविधियों के संबंध में चर्चा की। बैठक में बताया गया कि 8 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्ति मतदान केन्द्रों पर प्राप्त किये जा रहे है। जिले के ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 1 जनवरी को 18 वर्ष होगी और जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। उनसे फार्म की पूर्ति कराकर नाम जोड़े जा रहे।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से पात्र महिला मतदाता एवं नवीन मतदाता जिनके नाम सूची में दर्ज नहीं है उनके नाम जुड़वाने के लिये बूथ लेवल के एजेंट के माध्यम से जुड़वाने की अपील की गई। बैठक में 9 नवम्बर से 28 नवम्बर तक मतदाता सूची में फार्म-6 एवं 8 के आधार पर जोड़े गये नामों की जानकारी दी गई। बैठक में जेंडर रेशियों सहित ऐसे पात्र मतदाता जिनका नाम सूची में दर्ज नहीं उनका नाम दर्ज कराने पर विचार विमर्श किया गया। 9 से 15 नवम्बर तक बीएलओ द्वारा मतदाता जोड़ने, नाम हटाने एवं किये गये संशोधन की गई कार्यवाही की जानकारी राजनैतिक दलों को दी गई। राजनैतिक दलों एवं प्रतिनिधियों द्वारा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया
No comments