ads header

Breaking News

5 दिसंबर 2022 को कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया l

इस अवसर पर डॉ राजीव सिंह कृषि वैज्ञानिक ने भूमि के रखरखाव तथा उसके उपजाऊपन को बनाए रखने के लिए  वैज्ञानिक उपायों को अपनाने की बात कही l डॉक्टर बी पी सूत्रकार, सहायक संचालक कृषि छतरपुर ने  भूमि क्षरण क्या है,भूमि छरन के प्रकार, इसे रोकने के विभिन्न उपायों की जानकारी किसानों को दी l डॉक्टर के के वैद्य ने मृदा परीक्षण कराकर पोषक तत्व डालने की जानकारी दी गई l डॉ एस के खरे कृषि वैज्ञानिक ने इस अवसर पर किसानों को उपयुक्त तकनीक  अपनाने की सलाह दी l श्री हेमंत सिन्हा एग्रोवेट ने मिट्टी की  संरचना ,मिट्टी के प्रकार तथा मिट्टी की विशेषताओं के बारे में किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी l कार्यक्रम  में विभिन्न किसानों ने अपनी अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया l बताया गया कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष 2015 से 5 दिसंबर को मनाया जा रहा है l


 

No comments