तेज रफ्तार कार धसान नदी के पुल से गिरी। मौके पर एक युवक की हुई मौत। तीन युवक गम्भीर रूप से घायल,एक अभी लापता। कार में 5 लोंग थे सवार।।
घुवारा-तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर धासान नदीं में गिर गई है जिसमे मैं एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है दो लोगों की हालत नाजुक बताई गई है एक युवक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है दो युवकों को जिला अस्पताल टीकमगढ़ रैफर कर दिया है।
कार में 5 लोंग सबार थे।
कार सवार पांचों लोग सागर जिले के शाहगढ़ थाने के सिमरिया के रहने वाले थे जो जिला टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ जा रहे थे।
कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी।
हादसा की जानकारी लगते ही घुवारा उपथाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अपने हमराही बल के साथ मौके पर पहुचे और रेश्यू कर सभी को इलाज हेतु 108 एमबोलेश की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहाँ से घायलों को जिला अस्पताल टीकमगढ़ रैफर कर दिया।
No comments