दो साल में बीना नदी परियोजना का कार्य होगा पूर्ण, किसानों को मिलेगा भरपूर पानीः लखन सिंह किसानों को 7.98 लाख के उन्नत कृषि उपकरण वितरित मालथौन में कृषि वैज्ञानिक व विषय विशेषज्ञ द्वारा फसल प्रबंधन से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण दिया
मालथौन। बुधवार को किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा मालथौन में कृषक प्रशिक्षण एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री के प्रतिनिधि श्री लखन सिंह ने कृषकों को उन्नत कृषि हेतु 7.98 लाख लागत के कृषि उपकरणों का वितरण किया।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजनांतर्गत आयोजित कार्यक्रम में आदर्श ग्राम के तहत निःशुल्क कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि लगभग डेढ़ से दो साल में बीना नदी परियोजना का कार्य पूर्ण हो जाएगा और किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई की जाएगी। इसके लिए आपको अलग से बिजली की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, ये पानी प्रेसर के साथ आपके खेतों तक पहुंचाया जाएगा।
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने बीना नदी परियोजना के चल रहे कार्याें की विस्तृत जानकारी दी। मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह ने कहा कि पेयजल के लिए मंत्री भूपेन्द्र भैया ने खुरई और मालथौन दोनों ब्लाकों के लिए 350-350 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। कार्य पूर्ण होने के बाद हर घर तक नल से पानी पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जब हमारे क्षेत्र का किसान सम्पन्न होगा तो खुरई विधानसभा क्षेत्र समृद्धि में पंजाब को भी पीछे छोड़ देगा।
उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में कितने काम हुए हैं और मंत्री भूपेन्द्र भैया के 6 साल में कितने विकास के काम हुए हैं इसका आकलन करने की आवश्यकता नहीं है आप सब ये जानते हैं। अगर बीच में सवा साल कांग्रेस की सरकार नहीं आती तो आज बीना नदी का पानी आपके खेतों में पानी पहुंच रहा होता। क्षेत्र में ऐसा कोई ग्राम नहीं हैं जहां विकास कार्य नहीं हो रहे हों। पिछले 6-7 सालों में हर गांव का विकास हुआ है।
कार्यक्रम में शासन से 50 प्रतिशत अनुदान पर 100 चेप कटर (कटिया मशीन) 3600 रूपए प्रति मशीन अनुदान के हिसाब से 35 पावर स्पेयर पेट्रोल मशीन एवं 21 निःशुल्क बैटरी वाले पावर स्पेयर मय निवाड़ पंजी एवं हंसिया सहित वितरित किए। मौके पर सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के तत्वाधान में किसान भाईयों को कृषि वैज्ञानिक और विषय विशेषज्ञ द्वारा फसल प्रबंधन एवं उससे संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में महेन्द्र सिंह दांगी आसौली, रमन सिंह बघेल हिरनछिपा, दुर्जन अहिरवार हिरनछिपा, वीरसिंह लोधी अंडेला, श्रीमती हरकुवाई श्रीराम अंडेला को पावर स्प्रेयर वितरित किया गया।
इस अवसर पर जयंत सिंह बुंदेला, दुर्ग सिंह परिहार, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, रामकुमार बघेल, रीमती मालती अहिरवार, नीरज सिंह राजपूत, मनोहर सिंह जाट, गोविंद सिंह नेगुंवा, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, देवेन्द्र सिंह बुंदेला, राकेश तिवारी, सुखपाल सिंह राजपूत, जितेन्द्र सिंह सिसोदिया, भगवान सिंह यादव, सीएमओ मालथौन, प्रदीप पाठक अण्डेला, गोलू राय, बीएल मालवीय उप संचालक कृषि, उत्तम सिंह राजपूत अध्यक्ष कृषि समिति, एके गुप्ता वरिष्ठ कृषि विभाग अधिकारी मालथौन, सुरेन्द्र तिवारी बीटीएम मालथौन, डीएस ठाकुर ग्राम कृषि अधिकारी बांदरी, पीएन अहिरवार, जीसी कुशवाहा, एनके गुप्ता, सीएस पटैल, एसएडीओ कृषि सहित कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।
अदभुत आवाज से धर्मेन्द्र रैंकवार सागर, बाँदरी
No comments