ads header

Breaking News

विश्व एड्स दिवस जेल एवं जिला अस्पताल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

 म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छतरपुर हृदेश श्रीवास्तव के निर्देशन में विश्व एड्स दिवस पर 1 दिसम्बर को जिला जेल एवं जिला चिकित्सालय छतरपुर में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं जिला अस्पताल के सहयोग से जिला अस्पताल एवं जिला जेल छतरपुर में संपन्न हुआ।

शिविर में एड्स रोग से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। वक्ताओं द्वारा बताया गया है कि भारत में एचआईवी और एड्स के मरीज हर साल बढ़ रहे है। नेशनल एड्स कण्ट्रोल ऑर्गेनाईजेशन की जानकारी के अनुसार, असुरक्षित यौन संबंधों के कारण पिछले 10 सालों में 17 लाख से ज्यादा लोग एड्स रोग का शिकार हुए है।

एचआईवी रोग से संक्रमित होने का सबसे बड़ा कारण असुरक्षित यौन संबंध है। यह रोग संक्रमित व्यक्ति के खून के संपर्क में आने और बच्चों में संक्रमित मां का दूध पीने एवं गर्भ में भी होता है। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायाधीश अनिल कुमार पाठक, जिला न्यायाधीश राजेश देवलिया, जिला न्यायाधीश राजेश अग्रवाल, डा. आर.पी. गुप्ता, डॉ. अमित अग्रवाल, डा. शरद चौरसिया नोडल एड्स नियंत्रण, जिला एड्स नियंत्रण समिति की सदस्य श्रीमती संगीता तिवारी, एड्स नियंत्रण समिति के काउंसलर, सचिन चौरसिया, महिला समिति के सदस्य सुरेन्द्र रजक, रजनी नामदेव, सुश्री कंचन, ज्योति पाटकर जेल के उप अधीक्षक रामशिरोमणि पाण्डेय, अधिवक्ता दीपक तिवारी उपस्थित रहे।





No comments