ads header

Breaking News

विश्व प्रसिद्ध मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टर आज देंगे नौगांव को चिकित्सा की अनुपम सौगात

 पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा दो दिवसीय मल्टी स्पेश्यिलिटी हैल्थ चैक-अप कैंप का आज से नौगाँव में सराहनीय आयोजन


10,000 बाजार कीमत वाली महंगी जाँचें कैम्प में होगी बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध


शनिवार प्रातः 9 बजे उद्घाटन से होगी महंगी जांचों की शुरुआत


दो दिवसीय शिविर में हज़ारों लोग होंगे लाभान्वित


नौगाँव।समाज सेवा के अपने अनुपम योगदान की वजह से जग में धीरे धीरे अपने संकल्प और पुण्य का उजियारा फैलाने में लगातार सफल हो रहे पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा 10 और 11 दिसंबर 2022 को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगाँव में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक आयोजन किया गया है। जिसमें विश्व प्रसिद्ध मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर जन समुदाय को उचित जांच के साथ बहुमूल्य चिकित्सा सलाह भी देंगे। 

       दो दिवसीय इस शिविर में हज़ारों लोगों के लाभान्वित होने की उम्मीद है

       सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने कहा कि हमारे दद्दा जी ने अपना संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। जिसको शिरोधार्य करते हुए हम इस तरह के शिविर का आयोजन करते रहते हैं। डॉ. राकेश मिश्र के अनुसार बुंदेलखंड-बघेलखंड में हमारी माताओं बहिनों को ब्रेस्ट कैंसर के लिए बड़े-बड़े शहरों में जाकर इलाज करवाना पड़ता था व कुछ माताएं बहिनें संकोच के कारण आज भी अपना इलाज नहीं करवा पाती हैं। जिसके मद्देनजर हमारे सेवा न्यास की बहिनों के द्वारा घर घर जाकर उन्हें समझाइश दी गई कि वे निसंकोच ऐसे हेल्थ चेक अप कैंप में आकर अपना इलाज करवाएं, क्योंकि यहां की सभी जांच गोपनीय रहेगी। 

न्यास द्वारा ऐसे कैम्प आयोजनों की  अपार सफलता के बाद अब नूतन व्यवस्थाओं को देखते हुए विशेष मेडिकल सुविधाओं से युक्त चलित चिकित्सालय बस में बीपी, शुगर, ईसीजी, मैमोग्राफी, एक्स रे , एचबीए1सी, बोन मेरो डेनसिटी टेस्ट, पी एफ टी जैसी सुविधाएँ कैम्प में बिल्कुल फ़्री में उपलब्ध रहेंगी।जिनकी बाजार कीमत करीब 10,000 रुपये है।


शिविर में विश्व प्रसिद्ध मेदांता अस्पताल गुरुग्राम दिल्ली के  न्यूरोलॉजी, गायनी एंड ओंकोलॉजी,  नेफ्रोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स,गैस्ट्रो इंट्रोलॉजी एवं रेसपिरेट्री विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा फ़्री में जांच की जाएंगी। 

      उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष इसी तरह का शिविर आयोजित किया जाता है। पहले भी नौगाँव नगर में दो बार मेदांता अस्पताल की टीम आकर इसी प्रकार के शिविर में अपना सहयोग दे चुकी हैं। 


पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा यह बीसवां स्वास्थ्य शिविर है

शिविर में बतौर अतिथि पूर्व विधायक पुष्पेंद्र नाथ पाठक, अनूप तिवारी, कार्यक्रम संयोजक सुशील द्विवेदी, सुब्रत सोनू शर्मा, श्री राम रिछारिया समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।शिविर में दवाइयां और अन्य उपयोगी चिकित्सा उपकरणों का वितरण भी किया जाएगा।

शिविर में विश्व प्रसिद्ध कर्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर ए के तनेजा, न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर उवेश बाबर,  गेन्कोलोगिस्ट, ब्रेस्ट ओंकोलोजीस्ट डॉक्टर अर्शदीप कौर, नेफ्रोलॉजिस्ट,गेस्ट्रोलॉजिस्ट सहित डॉक्टर भूपेंद्र जी,डॉक्टर सिद्धार्थ जी,डॉक्टर आनन्द चौरसिया, डॉक्टर प्रियंका देसाई चौहान, डॉक्टर जगदीश अहिरवार, डॉक्टर सौरभ मिश्रा आदि अपनी अमूल्य सेवाएं देंगे।

शिविर में पंजीकृत होने के बाद मेदांता हॉस्पिटल में इलाज में भी छूट मिलेगी

इस आयोजन हेतु सुशील कुमार द्विवेदी, धीरेंद्र कुमार गुप्ता, वीरेंद्र पाराशर, अमृतांश बेटू पाठक, रवि रिछारिया, मोनू  शर्मा, नरेंद्र मिश्र टिबलू, बॉबी असाटी, आलोक जायसवाल जी, श्रीराम रिछारिया,  अनूप तिवारी, सुनील रावत, कन्हैया अग्रवाल, प्रतीक सक्सेना, प्रवीण दुबे, अकील अहमद, अनूप मिश्रा व ब्रजेश बाजपेयी आदि ने दिया है।




No comments