ads header

Breaking News

मछुआ समिति पर एक ही परिवार के लोगो का कब्जा समिति के सदस्यों ने लगाए गंभीर आरोप

 भाजपा मछुआ प्रकोष्ठ जिला संयोजक आशीष रैकवार सहित सैकडो मछुआरों ने कलेक्टर महोदय के नाम सौपा ज्ञापन


गरीब रैकवार समाज के मछुआरों पर अन्याय बर्दाश्त नही करूगा जल्द जांच करवाकर न्याय दिलवाऊगा - भाजपा नेता आशीष रैकवार



बड़ामलहरा : छतरपुर जिले की ग्राम सलैया के मछुआरों इन दिनों परेशान नजर आ रहे है आपको बता दे की समिति के अध्यक्ष मानिक लाल रैकवार पर समिति के सदस्यों ने गंभीर आरोप लगाए उनका है कि समिति के अध्यक्ष के द्वारा परिवार वाद मचा दिया है केवल समिति पर परिवार के लोगो का कब्जा मचा हुआ है जिससे गरीब रैकवार समाज के लोग परेशान है और पलायन को मजबूर है समिति द्वारा आज तक उन्हें कोई लाभ नही दिया गया है ज्ञापन मै विदित है कि मत्स्य उद्योग सहकारी मर्यादित सलैया मै आवेदकगण व पार्थी के नाम जोड़े जाए एंव जांच कराई जाए साथ ही उक्त तालाब का पट्टा ना दिया जाए।

मछुआरों ने भी गंभीर आरोप लगाए उनका कहना है कि पात्र सदस्यों के नाम न जोडकर अपात्रो के नाम जोड दिए जाते है जिससे गरीब रैकवार समाज के मछुआरे पलायन को मजबूर है और परेशान है आज मजबूरन उनके द्वारा कलेक्टर महोदय के नाम आवेदन दिया है और न्याय की मांग की है

ज्ञापन देते समय आशीष रैकवार जिला संयोजक मछुआ प्रकोष्ठ भाजपा, सुखलाल रैकवार भाजपा नेता, राकेश रैकवार,  बलवंत रैकवार, सुरेंद्र रैकवार, मुकेश रैकवार, अनुज रैकवार, राजू रैकवार सहित सैकडो रैकवार समाज के मछुआरे मौजूद रहे! 


इनका कहना!


मछुआ प्रकोष्ठ जिला संयोजक आशीष रैकवार


आज मेरे पास ग्राम सलैया के रैकवार समाज के मछुआरे आए है उनकी समस्या को मैने सुना है आज हम लोगो एक आवेदन दिया है और न्याय की मांग की है ग्राम सलैया मै जिस तरीके गरीब मछुआरों को परेशान किया जा रहा है और पात्रो के नाम नही जोडे जा रहे है जिनका समाधान जल्द मछुआ प्रकोष्ठ की टीम करेगी।


No comments