छतरपुर में अगर आप नए साल मनाने के जोश में हुड़दंग करते पाएंगे तो की जायेगी सख्त कार्रवाई
ऐसे लोगों पर पुलिस की रखेगी सख्त नजर
📌 नए साल के मद्देनजर शांति और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने सम्पूर्ण जिला पुलिस को मुस्तैद रहने हेतु निर्देशित किया है
📌 लोग न्यू ईयर पर सेलिब्रेट करने सड़कों पर निकलते है, इसको देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था पुख्ता की गई है।
📌 ड्रंक एन ड्राइव और रश ड्राइविंग पर नजर रखी जाएगी।
📌 सभी थानों का पुलिस बल सड़कों पर रहकर व्यवस्था संभालेगा, जरूरत पडऩे पर चौकियां पर चैकिंग भी की जाएगी।
📌 पुलिस का उद्देश्य है कि लोगों को सेलिब्रेशन में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।
📌 31 दिसंबर की रात में होटलों, बार, मॉडल शॉप, क्लब समेत अन्य मनोरंजन गृहों के बाहर पुलिस दस्ते मुस्तैद रहेगी।
📌 साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, घाटों पर विशेष सतर्कता के लिए कहा है।
शनिवार रात में सभी अनुभागीय अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस नशा करने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करेगी,शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
No comments