ads header

Breaking News

खजुराहो। श्री सम्मेदशिखर जी जैनों का एक पवित्रतम तीर्थ स्थान है।इस पर्वत का कंकड़ - कंकड़ शंकर है,

 यहाँ का कण कण पूज्यनीय है, वंदनीय है ऐसी पावन धरा जहाँ से जैन धर्म के 24 तीर्थंकर भगवन्तों में से 20 तीर्थंकर भगवन्तों ने तप आराधना करके मोक्ष को प्राप्त किया। इसी पावन धरा से अनन्तानन्त साधु संतों ने भी जन्म जरा मृत्यु का विनास कर मोक्ष प्राप्त किया है। ऐसे पावन तीर्थ को झारखंड सरकार की अनुशंसा  केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा वन्य जीव अभ्यारण का एक भाग घोषित कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा।

     यह पावन तीर्थ पर्यटन स्थल न बने इस सम्बंध में स्वर्णोदय तीर्थ न्यास के बैनर तले जैन समाज खजुराहो की तरफ से श्री दिगम्बर अतिशय क्षेत्र के मंत्री राकेश जैन, योगेश जैन, दिलीप जैन, नीरज जैन, बंगलेश जैन, शैलेन्द्र जैन, अनिल जैन, के साथ साथ प्रसिद्ध समाज सेवी श्री सुधीर शर्मा जी ने खजुराहो क्षेत्र लोकप्रिय, जनप्रिय सांसद श्री वी डी शर्मा जी को ज्ञापन दिया, सांसद जी ने जैन अनुयायियों की भावनाओं को लोकसभा में उठाने का आश्वासन दिया, उन्होंने कहा सरकार इस विषय पर गम्भीरता से विचार करेगी। जैन अनुयायियों के साथ श्री सुधीर शर्मा जी ने सांसद महोदय से मांग की भारत के किसी भी तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल के में विकसित नही करें वल्कि भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए, संस्कृति के संरक्षण के लिए तीर्थों की पवित्रता बनाये रखना अति आवश्यक है। जिससे सम्पूर्ण विश्व मे भारत की पहचान बनी रहे।


No comments