बेटियां पढकर क्षेत्र का नाम रोशन करेंः श्रीमती सरोज सिंह हाई स्कूल सेवन में निःशुल्क साईकिल वितरण
बांदरी। मंगलवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने शासकीय हाई स्कूल सेवन में निःशुल्क साईकिलों का वितरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज सेवन ग्र्राम के लिए बहुत सौभाग्य का दिन है, क्योंकि आज इस गांव में छात्रों को साईकिल वितरित की जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को दूसरे गांव से आने में बहुत असुविधा होती थी। उनकी परेशानी को देखते हुए मंत्री जी के प्रयासों से आज बेटियों को निःशुल्क साईकिलों की सौगात दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बेटे-बेटियां अच्छे से पढ़ाई करें और खुरई का नाम देश और प्रदेश में रोशन करें। उन्होंने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगर बेटी जन्म लेती है तो आंगनवाड़ी में जन्मोत्सव मनाया जाता है। बेटी जब पढ़ाई-लिखाई करती है उनके लिए निःशुल्क साईकिल, गणवेश सहित सभी सुविधाएं भाजपा की सरकार की ओर से दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि मंत्री श्री सिंह द्वारा महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें रोजगार दिलाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। श्रीमती सरोज सिंह ने भाजपा द्वारा चलाईं जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
देव हनुमान मंदिर की बाउंड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन किया
बांदरी। जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने बांदरी के ग्राम कोलुआ में स्थिति श्री देव हनुमाान मंदिर में बाउंड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर कपिल राय, देवीसींग यादव, रामभजन चढ़ार, काशीराम यादव, मनोज यादव, रघुराज यादव, करोड़ी यादव, लखनलाल कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, मुकेश जैन, देवीसींग कुशवाहा, बंटी राजपूत, पप्पू ठाकुर, पुष्पेन्द्र सिंह, राजेन्द्र चैहान, विश्वनाथ सिंह, राजपाल सिंह, पप्पू यादव, बब्लू यादव, कुलदीप राय, देवी दयाल कुशवाहा, रतिराम यादव, उमेश राय, राजेन्द्र सिंह सहित अनेक भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।
अदभुत आवाज से धर्मेन्द्र रैंकवार सागर, बाँदरी
No comments