ads header

Breaking News

कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व व एनएचएआई के दल ने शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण

 कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशानुसार राजस्व एवं एनएचएआई के संयुक्त दल ने हटाया अतिक्रमण। एसडीएम नौगांव विनय द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को छाती पहाड़ी स्थित पहाड़ी बंदा के किनारे शासकीय भूमि खसरा नम्बर 172 के भाग 0.100 हेक्टेयर पर रामपाल यादव द्वारा ढाबा निर्माण कर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया और शासकीय भूमि को अतिक्रमण से  मुक्त कराने की कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में राजस्व, पुलिस एवं  एनएचएआई के संयुक्त दल उपस्थित रहा।




No comments