ads header

Breaking News

कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी निकायों में आमजन को ठंड से राहत के लिए की गई अलाव की तत्काल व्यवस्था

 छतरपुर जिले में बीते दिनों से चल रही शीत लहर के प्रकोप से समाज के गरीब एवं असहाय व्यक्तियों की ठंड से  सुरक्षा के लिये कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार छतरपुर, बड़ामलहरा, हरपालपुर, घुवारा, बिजावर, राजनगर, लवकुशनगर सहित सभी नगरीय निकायों में नगर के चिन्हित चौराहे, अस्पताल, रेन बसेरा, बस स्टैंड तथा सार्वजनिक स्थलों पर अधिकारियों द्वारा तत्काल अलाव का प्रबंध किया गया।








No comments