कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी निकायों में आमजन को ठंड से राहत के लिए की गई अलाव की तत्काल व्यवस्था
छतरपुर जिले में बीते दिनों से चल रही शीत लहर के प्रकोप से समाज के गरीब एवं असहाय व्यक्तियों की ठंड से सुरक्षा के लिये कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार छतरपुर, बड़ामलहरा, हरपालपुर, घुवारा, बिजावर, राजनगर, लवकुशनगर सहित सभी नगरीय निकायों में नगर के चिन्हित चौराहे, अस्पताल, रेन बसेरा, बस स्टैंड तथा सार्वजनिक स्थलों पर अधिकारियों द्वारा तत्काल अलाव का प्रबंध किया गया।
No comments