बसारी के पास ओमनी कार में लगी भीषण आग
बसारी के पास ओमनी कार में लगी भीषण आग कारण अज्ञात ,कार में सवार थे 4 लोग , कार में बैठी गर्भवती महिला की होने थी डिलीवरी, बमीठा थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी व आरक्षक धर्मेंद्र सिंह जाटव आरक्षक अमित सिंह आरक्षक नीलध्वज ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया, ओमनी कार में सवार सभी चार पांच लोगों को सकुशल गाड़ी से बाहर निकाल कर पुलिस वाहन से पहुंचाया जिला अस्पताल, बड़ा हादसा होने से टला
No comments