कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने अनुविभागीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा बैठक की
कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में प्रभारी एसडीएम छतरपुर विनय द्विवेदी ने शनिवार को अनुविभागीय समस्त अधिकारियों की बैठक करते हुए राजस्व के विभिन्न बिंदुओं, लंबित प्रकरणों सहित शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की।
एसडीएम ने द्वारा राजस्व अधिकारियों को समय सीमा में कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश देते हुए आर.सी.एम.एस. राजस्व प्रकरणों का निराकरण, सी.एम. हेल्पलाईन, मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना, ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण (स्वामित्व योजना) की समीक्षा भू-राजस्य की व
सूली एवं आगामी वर्ष की मांग, अर्थदण्ड की वसूली, व्यपवर्तन की वसूली, पी.एम. किसान सम्मान निधि वसूली, नक्शा शुद्धिकरण तरमीम, जांच प्रतिवेदन (महत्वपूर्ण डाक व अन्य), न्यायालयीन आदेशों का वेबजीआईएस में अमल रिपोर्ट, लोकसेवा गारंटी से प्राप्त समय सीमा के अंतर्गत आवेदनों के संबंध में रिपोर्ट, एल. आर. लिकिंग, ईकेवायसी बैंक खाता लिंकिंग, धारणाधिकार, संजीवनी क्लीनिक आदि की विस्तृत समीक्षा की गई तथा प्रगति के निर्देश दिए गए।
No comments