अपना सपना -हरा भरा सतना अभियान हुआ तेज *क्रिस्टल क्राप प्रोटेक्शन लिमिटेड के सौजन्य से सतना में हुआ वृक्षारोपण * पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद हेमू कालाणी पार्क सिंधी कैंप में किया पौधारोपण *खेरमाई मंदिर में रोपे पौधे व सफ़ाई की बनी योजना *
सतना 24 दिसंबर ।आज प्रातः पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जी ने सरिया टोला नरो पहाड़ रोड पर माधवगढ़ में विगत दिनों पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा 75 फलदार पौधारोपण किया गया था।
पौधों की देखरेख साफ सफाई कंपोस्ट खाद डालने के लिए ग्रीन एंबुलेंस के द्वारा रोपण किए गए पौधों की साफ-सफाई देखरेख की गई।ज्ञातव्य हो कि अपना सपना हरा भरा सतना अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण एक मुहिम के तहत चलाया जा रहा है ।जिसमें विभिन्न स्थानों पर लोगों के जन्म दिवस, पुण्यतिथि व अन्य अवसरों पर किया जा रहा है। आज का यह अभियान क्रिस्टल क्राप प्रोटेक्शन लिमिटेड के सौजन्य से सतना में किया जा रहा है ।
तदुपरांत सेवा न्यास के कार्यकर्ता अमर शहीद हेमू कल्याणी पार्क सिंधी कैंप में पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के सक्रिय कार्यकर्ता श्रीमती मधु बाल्मिकि की वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर ऊमर, बरगद, पीपल, आंवला, एवं नीम के पौधों का रोपण किया गया।
*इनकी रही उपस्थिति *
इस दौरान प्रमुख रूप से श्रीमती मनीषा सिंह, संजय तीर्थवानी, महेंद्र तिवारी, कमलेश्वर अग्रवाल, पुष्पराज कुशवाहा, नितिन मिश्रा, संजय गुप्ता माधवगढ़, गोपाल जी बाल्मिक, मधु बाल्मिक, शिल्लु यादव, बलराम गुप्ता, शिवा पटेल, श्रीमती अर्चना पटेल, श्रीमती शीलम सैनी, डोला सोनी, डॉ राजेश समदड़िया, कु. प्रीति रैकवार, अभिषेक सेन, शुभम बढ़ौलिया, राजेश त्रिपाठी नीलू एवं सैकड़ों सेवा न्यास कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी महानुभावों से अनुरोध है कि पेड़ लगाकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
No comments