बागेश्वर धाम में बिना सूचना के प्रशासन ने गिराए मकान सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण छतरपुर कलेक्टर को दिया आवेदन छत्रसाल चौराहे पर किया जाम
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में प्रसिद्ध स्थल बागेश्वर धाम में प्रशासन के द्वारा गरीबों पर कहर बरसाने के आरोप ग्रामीणों के द्वारा छतरपुर कलेक्ट्रेट में लगाए गए हैं जानकारी के मुताबिक बता दें कि मामला राजनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गड़ा का है जहां बागेश्वर धाम में लाखों की तादाद में श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं जिसको देखते हुए प्रशासन के द्वारा पार्किंग के नाम पर गरीबों पर कहर बरसाते हुए मकान तोड़ने के आरोप लगाए गए हैं वही ग्रामीणों ने छतरपुर में आकर के कलेक्टर को एक शिकायती आवेदन देते हुए छत्रसाल चौराहे पर चक्का जाम कर दिया चक्का जाम करते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और उनके द्वारा चक्का जाम को खुलवाया गया साथ ही जब मीडिया ने ग्रामीणों से बातचीत की तो उनका कहना था कि एसडीएम के द्वारा उनके साथ में मारपीट की गई है और साथ ही महिलाओं के साथ में भी अभद्रता की गई है और उनके मकान बिना किसी नोटिस के गिरा दिए गए हैं, कड़ाके की ठंड में बिना किसी छाया के रहने को मजबूर हो गए हैं जिस कारण से उनके द्वारा कलेक्टर को अपनी आपबीती सुनाई है।
No comments