विरागोदय महामहोत्सव समिति को मिला प्रथम निर्यापक श्रमण मुनि समयसागर जी महाराज का मंगलाशीष
पथरिया । विरागोदय महामहोत्सव समिति ने पूज्य गणाचार्य भगवन की आज्ञानुसार सागर जिले के नगर कर्रापुर पहुंचकर परमपूज्य संतशिरोमणि आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के परम शिष्य, प्रथम निर्यापक, ज्येष्ठ मुनि 108 समयसागर जी महाराज (ससंघ) के दर्शन किए एवं महामहोत्सव हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया तथा समिति द्वारा विरागोदय तीर्थ आगमन हेतु श्रीफल समर्पित करते हुए प्रार्थना की गई ।
पूज्य मुनि मल्लिसागर जी महाराज ने महोत्सव की जानकारी लेते हुए महोत्सव में डिस्पोजल जैसे पदार्थों का कम से कम उपयोग एवं हथकरघा से निर्मित वस्त्रों के उपयोग हेतु प्रेरणा दी। पूज्य मुनि संघस्थ पथरिया नगर गौरव मुनि निरालस सागर जी महाराज का भी मंगलाशीष मिला , महोत्सव समिति द्वारा कर्रापुर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष से भेंट करके कर्रापुर समाज को आत्मीय आमंत्रण भी दिया।
इस अवसर पर महोत्सव के मुख्य संयोजक संदीप जैन (कानपुर), ट्रस्ट समिति अध्यक्ष आलोक चौधरी,कानपुर से आई.के.जैन,सुनील सराफ (पार्षद), राजेश जैन (कुबेर), संजय बुंदेलखंड,वैभव मेडिकल,कपिल संगम,सजल जैन सहित महोत्सव समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
🙏राजेश रागी वरिष्ठ पत्रकार बकस्वाहा
No comments