ads header

Breaking News

क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच जीता ग्राम खड़ेहा

 सरवई मैं बनिया तालाब हनुमान मंदिर के नीचे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें क्वार्टर फाइनल मैच चौथा आज खेला गया जिसमें ग्राम खड़ेहा और ग्राम रावपुर के बीच रोमांचक मैच हुआ जिसमें मुख्य अतिथि चंदला नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनित्या सिंह रही मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और 2100 रुपए  टूर्नामेंट आयोजकों को दिये इस   मौके पर सरपंच कृष्णा साहू समाजसेवी विजय वर्मा शशिकांत शुक्ला भगवानदीन गुप्ता मूलचंद रजक विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे मैच 12 ओवर का था पहले बल्लेबाजी ग्राम खड़ेहा को मिली जिसमें 112 रन बनाए दूसरी पाली ग्राम रावपुर को मिली 12 ओवर में 96 रन बनाकर हार गई 4 क्वार्टर फाइनल मैच ग्राम खड़ेहा ने जीता


No comments