क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच जीता ग्राम खड़ेहा
सरवई मैं बनिया तालाब हनुमान मंदिर के नीचे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें क्वार्टर फाइनल मैच चौथा आज खेला गया जिसमें ग्राम खड़ेहा और ग्राम रावपुर के बीच रोमांचक मैच हुआ जिसमें मुख्य अतिथि चंदला नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनित्या सिंह रही मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और 2100 रुपए टूर्नामेंट आयोजकों को दिये इस मौके पर सरपंच कृष्णा साहू समाजसेवी विजय वर्मा शशिकांत शुक्ला भगवानदीन गुप्ता मूलचंद रजक विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे मैच 12 ओवर का था पहले बल्लेबाजी ग्राम खड़ेहा को मिली जिसमें 112 रन बनाए दूसरी पाली ग्राम रावपुर को मिली 12 ओवर में 96 रन बनाकर हार गई 4 क्वार्टर फाइनल मैच ग्राम खड़ेहा ने जीता
No comments