सिद्धायतन प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाकात सम्मेद शिखर जी पर्यटन स्थल बनाने की अधिसूचना में हस्तक्षेप की अपील
शनिवार, 24 दिसम्बर 2022 सिद्धायतन प्रतिनिधिमंडल, जिसमें श्री संतोष सेठी- श्रीमती ललिता सेठी, श्री राजकुमार सेठी एवं श्रीमती ज्ञाना सेठी, पूरणमल जी सेठी, पदम् जी छाबड़ा शामिल थे, ने माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस जी से भेंट कर श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाये जाने का विरोध करते हुए उनसे इस विषय में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। उनसे अपील की गई कि वह इस अधिसूचना को वापस लिए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। इस पर राज्यपाल महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में पहले से केंद्र एवं राज्य सरकार से बात कर आवश्यक कदम उठाने की प्रक्रिया में हैं।
इसके साथ ही उन्हें सिद्धायतन में 5 से 10 फरवरी 2023 तक आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव में पधारने के लिए भी उन्हें सादर आमंत्रित किया गया।
No comments