ads header

Breaking News

आत्मा परियोजना के चना प्रदर्शन का निरीक्षण प्रभारी उप संचालक कृषि डॉक्टर बी पी सूत्रकार ने ग्राम मगरई, पंचायत जैतूपुरा विकासखंड बक्सवाहा मैं जाकर किया l

 किसान श्री संजय जैन से मुलाकात करके फसल की बारे में जानकारी ली l JG - 12 वैरायटी का चना बढ़िया लाइन  में बोया हुआ पाया गया l निरीक्षण के समय  विकासखंड के वरिष्ठ किसी विकास अधिकारी श्री जी डी  कोरी, क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री एच डी विश्कर्मा , आर के अग्रवाल एवं श्री के पी तिवारी मौजूद रहे l ग्राम दरगुआ के किसान ऊषा रानी खरे  का एनएफएसएम योजना का गेहूं प्रदर्शन देखा l इसी बीच सरसों मिनिकिट का बोया गया खेत भी देखा l  किसानों से चर्चा की गई l सभी किसान कृषि विभाग की जानकारी ब सामग्री पाकर खुश देखे गए l



No comments