जनसुनवाई में मिले 108 आवेदन अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस
कलेक्टर संदीप जी आर ने मंगलवार 24 जनवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई में उपस्थित लोगों से प्राप्त 108 आवेदनों का परीक्षण किया और शिकायतों का समाधान करने के लिये संबंधित विभाग को आवेदन मार्क करते हुये निराकरण के निर्देश दिये और जनसुनवाई में अनुपस्थित रहे विभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी किये गये।
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण उसी दिन करें, हो सकने वाले प्रकरणों का समाधान करें और नहीं होने वाले आवेदनों के निराकरण के लिये हितग्राही के मोबाइल नम्बर पर सूचना दें। एडीएम ने उनके कोर्ट से संबंधित प्रकरण का स्टेटस चेक कराते हुये उपस्थित आवेदक को अवगत कराया। उपस्थित ऐसे दिव्यांग जिनके यूडीआईडी और आधार कार्ड नहीं बने थे, उनके आधार कार्ड बनाने की कार्यवाही की गई। श्रम विभाग के संबल योजना के निराकरण हेतु टीएल समीक्षा में मार्क किया गया। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम नमःशिवाय अरजरिया सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।ये अधिकारी अनुपस्थित रहे
श्रीराम पाण्डेय एसई विद्युत, डॉ. व्हीडी मिश्रा आयुष, डॉ. लखन तिवारी सीएमएचओ, अमित मिश्रा खनिज, बीएस यादव ईईआरईएस, खादी ग्राम उद्योग अधिकारी, रामविशाल पटेरिया महाप्रबंधक सीसीबी, निधि जैन डीआर, राजीव सिंह डीपीओ, श्रीमती प्रियंका राय डीओटीडब्ल्यू, पीएल चौधरी महाप्रबंधक एनएचआई, राहुल तिवारी ई-गर्वेन्नस, रामविशाल यादव जिला सैनिक कल्याण, करण सिंह कमाण्डेट होमगार्ड, अरविन्द्र सिंह यादव नेहरू युवा केन्द्र, धमेन्द्र विश्वकर्मा एनआईसी, रामस्वरूप तिवारी जिला विपणन, देेशराज पटेल सहायक संचालक मत्स्य, आरए मिश्रा प्रबंधक वेयरहाउस, महाप्रबंधक पीएम ग्रामीण सड़क, मण्डी सचिव छतरपुर, पीओ मनरेगा चकृेश जैन, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला फाइलेरिया अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, निरीक्षक नापतौल एससी झारिया, राजवस्तु सेवाकर अधिकारी प्रवीन प्रजापति, उमेश चन्द्र शर्मा निरीक्षक श्रम अनुपस्थित रहे।
जनसुनवाई में शिक्षा, राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास, विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य, सिंचाई विभाग, खाद्य, श्रम, मत्स्य, सामाजिक न्याय, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न शिकायती आवेदन प्राप्त हुये।
स.क्र./81/81/2023/फोटो क्रमांक 01 संलग्न है/
No comments