18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी रोहट जिला पाली राजस्थान में दिनांक 4 से 10 जनवरी2023 तक आयोजित की गई।
छतरपुर जिले से 12 स्काउट 10 गाइड ने सहभागिता की। इसमें शास उ मा वि क्रमांक 1 से 5, क्रमांक 2 से 5, मातगुवां से 2 स्काउट एवं एमएलबी से 5, हटवारा से 5 गाइड ने सहभागिता की।जंबूरी में बच्चों ने रैली में महाराजा छत्रसाल छतरपुर एवं महाराजा खेत सिंह खंगार गढ़कुंडार नरेश के रूप में प्रदर्शन कर बुंदेलखंड के इतिहास को गौरवान्वित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम,मार्च पास्ट एवं एडवेंचर जैसे साहसिक प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें सफलता पाने पर सभी 22 बच्चों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई।
सभी बच्चों ने छतरपुर जिले का नाम रोशन किया। बच्चों के साथ शिक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह वर्मा, श्रीमती संगीता पांडे, श्रीमती विभूति सिरोठिया को भी जंबूरी प्रशासन ने शील्ड एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। बच्चों की सफलता से प्रसन्न होकर श्री एच सी दुबे जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य साथियों द्वारा बधाईयां एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
No comments