बसंत चतुर्वेदी फिर बने खजुराहो सीएमओ जी20 की तैयारियों को लेकर तत्काल प्रभाव से हुआ आदेश जारी
छतरपुर। राज्य शासन द्वारा 15 जनवरी को आदेश जारी करते हुए पन्ना मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत चतुर्वेदी को नगर परिषद खजुराहो का सीएमओ बनाया गया है। आगामी दिनों में पर्यटन नगरी खजुराहो में होने वाली जी20 के तैयारियों के मद्देनजर राज्य शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किया गया है। बसंत चतुर्वेदी पूर्व में नगर परिषद खजुराहो में पदस्थ रहे हैं जहां उन्होंने स्वच्छता एवं विकास के लिए अनेक कार्य किये है जिसके चलते उनको मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि सभी के सहयोग खजुराहो सांसद बीडी शर्मा की मंशानुरूप पर्यटन नगरी को ग्रीन खजुराहो, क्लीन खजुराहो एवं सुंदर खजुराहो बनाया जाएगा।
No comments