ads header

Breaking News

24 को मनेगा राष्ट्रीय बालिका दिवस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जागरूकता गतिविधि शुरू

 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाएगा। इस दिवस के लिये छतरपुर जिले में 18 जनवरी से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के महत्व के लिये विभिन्न जागरूकता गतिविधियां विभागों एवं समाज के सहयोग से शुरू की गई है। 18 को सिग्नेचर कैंपेन और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई और 19 जनवरी को बालिकाओं में बाल संरक्षण एवं स्किल डेव्लपमेंट के मुद्दे पर विशेष ग्राम सभा के आयोजन के साथ-साथ पंचायत भवनों एवं शासकीय कार्यालयों में स्टीकर्स चस्पा किये गये।

20 जनवरी को शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में बालिकाओं में खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये पोस्टर, स्लोगन राइटिंग और ड्राइंग वालपेंटिंग, 23 को सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह समाप्ति के मुद्दे पर संवाद और हेल्थ एवं न्यूट्रीशियन विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम होगा। 24 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम में समाज की ऐसी बालिकाएं जिन्होंने विभिन्न विधाओं एवं क्षेत्रों में उपलब्धि पाई है, उन्हे प्रोत्साहित करने और दूसरी बालिकाओं को मोटिवेट करने की गतिविधि की जाएगी।


No comments