ads header

Breaking News

स्वच्छता के मामले में अहम भूमिका निभाने वाले पार्षद के वार्ड में 5 लाख की दी जाएगी विधायक निधि- प्रद्युम्न सिंह प्रशिक्षणार्थी 90 लोगों को वितरित की गई यूनिफार्म और किट स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 हेतु कार्यशाला संपन्न

 बड़ामलहरा/नगर के 15 वार्डों के पार्षदों द्वारा जिस वार्ड में स्वच्छता हेतु विशेष कार्य करने तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अव्वल आने पर विधायक निधि से विकास कार्यों हेतु उक्त पार्षद के वार्ड में 5 लाख की विधायक निधि प्रदान की जाएगी। यह बात क्षेत्रीय विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा नगर परिषद प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की कार्यशाला में कहीं। विधायक ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए क्षेत्र और नगर में हो रहे विकास कार्यों का भी बखान किया। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर ऐसा प्रयास करना चाहिए कि बड़ा मलहरा नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अब्बल आना चाहिए। विधायक ने दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा उनको स्वरोजगार की ओर जोड़ने हेतु प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को भी संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण लेने वाले लोगों निश्चित रूप से न केवल स्वावलंबी बनेंगे बल्कि अपना स्वरोजगार स्थापित कर अजीविका में सफल होंगे। नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम 3 चरणों में संपन्न कराया गया जिसमें 90 लोगों को प्रशिक्षण उपरांत यूनिफॉर्म एवं किट प्रदान की गई। दूसरे चरण में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तारतम्य में कार्यशाला संपन्न कराई गई। जबकि तीसरे चरण में सफाई मित्रों को इस मकसद से यूनिफार्म का वितरण किया गया कि वे स्वच्छता सर्वेक्षण में अब्बल दर्जे पर लाने के लिए बेहतर काम को अंजाम देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष निशाराजा बुंदेला ने करते हुए अपने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि हम सब मिलकर न सिर्फ नगर के विकास में सक्रिय रहें बल्कि स्वच्छता में पहला स्थान प्रदेश में पाएं इसके लिए सभी सहयोग करें। साथ ही उन्होंने सफाई मित्रों को यूनिफॉर्म वितरित करते हुए नगर में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने की उम्मीद जताई। कार्यक्रम में नगर के वयोवृद्ध नाथूराम पन्या,नगर परिषद उपाध्यक्ष रुकैया बानो,भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरजा दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से स्मिता खरे,स्वच्छता नोडल अधिकारी उपयंत्री श्रीकांत खरे,स्वच्छता प्रभारी वीरेंद्र कुमार चौरसिया,सहायक ग्रेड-3 राममिलन पांडे के अलावा नगर परिषद के कर्मचारी प्रशिक्षणार्थी युवा एवं सफाई मित्रों के अलावा नागरिक मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता आनंद सिंह बुंदेला ने किया जबकि आभार प्रदर्शन मुख्य नगरपालिका अधिकारी उमाशंकर मिश्रा ने किया


No comments