ads header

Breaking News

त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन सरपंच के लिये ईव्हीएम से डाले गये वोट पनागर में 60.6 एवं मझगुवां 80.2 प्रतिशत मतदान

 छतरपुर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत के उप निर्वाचन के तहत गुरुवार 5 जनवरी को सरपंच के पद के लिये पनागर बिजावर में 60.6 तथा मझगुवां राजनगर में 80.2 प्रतिशत मतदान हुआ। पनागर में 59.9 प्रतिशत महिला और 61.1 प्रतिशत पुरुष तथा मझगुवां में 78.4 प्रतिशत महिला तथा 81.8 प्रतिशत पुरुष द्वारा मतदान किया गया।

जिले में पंच के 104 और सरपंच के 2 पदों के लिये प्रातः 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ। मतदान के तुरंत बाद उन्हीं मत केन्द्रों में मतगणना शुरू हुई। जबकि सरपंच के दो पदों के लिये ईव्हीएम से डाले गये मतो की गणना 9 जनवरी को ब्लॉक मुख्यालय पर होगी। जिले में शांतिपूर्ण चुनाव होने की खबर है।


No comments