9 पुलियों और 5 सड़क मार्गों हेतु 3705.63 लाख रु. की प्रशासकीय स्वीकृत मिली टेंडर प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी
कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि छतरपुर शहर की पन्ना नाका से लेकर रेल्वे स्टेशन मार्ग की 9 पुलियों के पुर्न निर्माण सहित छतरपुर जिले की 5 विभिन्न मार्गों के निर्माण कार्यों के लिये राज्य स्तरीय लोक निर्माण विभाग की स्थाई वित्तीय समिति की बैठक में 3705.63 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृत जारी की गई है।
वित्तीय स्वीकृत प्राप्त होने से नौगांव छतरपुर चन्द्रपुरा मार्ग पर 23 किमी, छतरपुर अमरौनिया मार्ग पर 10.60 किमी, बिजावर-बड़ामलहरा घुवारा पर 15 किमी, गंज-देवरा मार्ग पर 14.20 किमी और नौगांव टाउन मार्ग पर 10 किमी लंबाई सहित 72.80 किमी लंबाई की सड़कों का निर्माण होगा। इन सड़कों के निर्माण कार्यों पर 3166.44 लाख रुपये व्यय होगे। स्वीकृत निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के लिये शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया की जाएंगी।
छतरपुर शहर स्थित नौगांव छतरपुर मार्ग के छतरपुर शहरी भाग में 539.19 लाख रुपये की लागत से 9 पुल पुलियों का पुर्न निर्माण कार्य पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग पर होगा।
No comments