ads header

Breaking News

नौगांव -वीरपुरा गांव में स्थित कुएं में मिला युवक का शव, मामला संदिग्ध, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी,

 नौगांव--शहर की सीमा से लगे हुए वीरपुरा गांव के किसान के ख़ाली पड़े खेत के कुएं में एक नवयुवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए पंचनामा बनाया। ग्रामीणों एवं नपा कर्मियों के सहयोग से पुलिस ने कुएं से शव निकलवाकर पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर लिया है। शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शहर की सीमा से लगे हुए वीरपुरा गांव में विजय राय के खाली पड़े खेत में स्थित कुएं में शनिवार की सुबह के समय एक नवयुवक पड़ा हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों एवं नपा कर्मियों की मदद से शव को कुएं से निकालने का रेस्क्यू शुरू किया। कुछ समय बाद शव को कुएं से बाहर निकाल लिया गया। कुएं से नवयुवक का शव निकलने के बाद शिनाख्त न होने पर मामला संदिग्ध मानते हुए एसडीओपी चंचलेश मरकाम एवं पुलिस थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दिया। तो वहीं शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी ही। 



No comments