चंदला में अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर बवाल, भड़के सफाई यूनियन के पदाधिकारी
चंदला। नगर परिषद चंदला में शुक्रवार को अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर बवाल खड़ा हो गया। यहां सफाई यूनियन के जिला पदाधिकारी अपने सफाई कर्मचारियों की बैठक करने के लिए पहुंचे थे। शुक्रवार को नगर परिषद के सभागार में सफाई यूनियन की बैठक चल रही थी। गलती से सही या फिर जानबूझकर सफाई ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष आदित्य बाल्मिक नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर सफाई यूनियन के कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे तभी नगर परिषद के एक कर्मचारी ने उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी से यह कहकर उठा दिया कि यह अध्यक्ष की कुर्सी है। इस पर सफाई यूनियन के पदाधिकारी भड़क गए और प्रदर्शन करने लगे। सफाई यूनियन के पदाधिकारियों की मांग है कि जिलाध्यक्ष का अपमान करने वाले कर्मचारी को तत्काल निलंबित किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो पूरे जिले के सफाई कर्मचारी आंदोलन करेंगे। समाचार लिखे जाने तक नगर परिषद चंदला में सफाई यूनियन के कर्मचारी और पदाधिकारी धरने पर डटे हुए थे।
No comments