ads header

Breaking News

ई-कुबेर प्रणाली छतरपुर जिले में भी शुरू कलेक्टर ने हितग्राही के बैंक खाते में ई-भुगतान किया

ई-कुबेर प्रणाली से बैंक खाता आधारित ई-भुगतान करने की प्रक्रिया छतरपुर जिले में सोमवार से शुरू हुई। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने आईएफएमआईएस सर्वर से हितग्राही के बैंक खाते में ई-भुगतान करते हुये इस व्यवस्था को शुरू किया। जिला कोषालय अधिकारी विनोद एकता श्रीवास्तव ने इस प्रणाली के उद्देश्य को रेखांकित करते हुये बताया कि ई-भुगतान व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।

इससे आईएफएमआईएस अंतर्गत आरबीआई द्वारा संचालित ई-कुबेर प्रणाली के माध्यम से वर्तमान में बैंक खाते के माध्यम से भुगतान करने की सुविधा विकसित हुई है। जिसमें सर्वर से सर्वर ई-फाइल ट्रांसफर के माध्यम से वेंडर या हितग्राही के बैंक खाते में ई-भुगतान होता है। कोषालय प्रणाली में नवाचारों की प्रक्रिया के तहत ओटीसी सुविधा, आधार आधारित भुगतान प्रणाली कोषालयों के ई-भुगतान अब सीधे भारतीय रिजर्व बैंक के ई-कुबेर प्रणाली से, एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली में ई-साइन का उपयोग तथा आईएफएमआईएस नेक्स्ड जनरेशन का विकास संभव हुआ।


 

No comments