ads header

Breaking News

पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ ग्राम पंचायत मझगंवा का विकास करूंगा-राजेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू राजा

 बमीठा -राजनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मझगंवा से निर्वाचित हुए राजेंद्र सिंह पप्पू राजा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा पूरी इमानदारी और निष्ठा के साथ ग्राम पंचायत में विकास का कार्य करेंगे शासन की समग्र योजनाओं को भी ग्राम पंचायत में पहुंचाने के साथ-साथ किशोरगंज मझगंवा का चहुमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी वैसे मैदान में 6 प्रत्याशी मैदान में थे। जिनमें मनोज मिश्रा 352 वोट मिले दूसरे न पे रहे ।इसी प्रकार संतोष 319 वोटो से संतोष करना पड़ा।राजेंद्र सिंह पप्पू राजा लगातार तीन बार असफलता मिली थी लेकिन उन्होंने हार नही मानी। पप्पू राजा विधायक विक्रम सिंह नाती राजा व पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सिंह बघेल के करीबी माने जाते हैं पप्पू राजा ने अपनी जीत को गांव किशोरगंज की जीत बताई है


No comments