सनातन धर्म विरोधियो एवं श्याम मानव जैसे लोगो पर आक्रोशित सनातन प्रेमियों ने सड़को पर उतरकर किया विरोध प्रदर्शन एवं बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में निकाली गाजे-बाजे एवं नारेबाजी के साथ पैदल यात्रा--
साधु-संतों,कर्मकांडी ब्राह्मण एवं मंदिरों के पुजारियों सहित सनातन धर्म के अनेकों संगठनों के साथ सड़कों पर उतरे सनातानी--!!
साधू-संतो के साथ सभी सनातन धर्म संगठनों ने गाजे बाजे हिन्दू एकता के नारेबाजी के साथ सड़को पर उतरकर जताया विरोध,रामचरितमानस से चौक बाजार-महलों-छत्रसाल चौक होते हुए पहुचेंगे मोटे के महाबीर मन्दिर, निर्मोही अखाड़ा समिति, संकट मोचन समिति, हिंदू उत्सव समिति, कर्मकांडी ब्राह्मण समिति, विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल, सनातन युवा वाहिनी, सनातन वाहिनी, बागेश्वर धाम शिष्य मंडल,शिव सेना,श्रीराम सेवा समिति,परशुराम सेना,अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज,विप्र समिति आदि सहित सैकड़ों की तादाद में साधु संतों और कर्मकांडी ब्राह्मण सहित मंदिरों के पुजारियो एवं सभी हिन्दू धर्म के लोगो ने सड़कों पर उतरे,सनातन धर्म प्रेमी।।
No comments