मोबाइल कि रोशनी मे रक्तदान कर जीवन बचाते रक्तवीर
रक्तदान भी ऐसा कार्य है जिसमे रक्तदानी केसी भी परिस्थिति हो पीछे नही हटते वैसे हि एक वाक्या जिला अस्पताल मे देखने को मिला जब वंहा ब्लड बैंक मे लाइट नही थी रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जरूरतमंद पीड़ित को रक्तदान करने पंहुचे हमारे रक्तवीर मनीष ताम्रकार जो कि प्रथम रक्तदान कर रहे थे और ब्लड बैंक मे लाइट नही थी ऐसे मे उन्होंने मोबाइल की रोशनी मे नब्ज न मिलने का दर्द सहते हुए भी अपना रक्तदान पूर्ण किया और पीड़ित मानवता की सेवा हेतु रक्तदान किया इन्होने बताया कि रक्तदान बहुत ही सुकून भरा कार्य है इससे एक मनुष्य दूसरे मनुष्य के प्राण बचाता है सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
No comments