नौगांव शहर प्रदेश में सबसे ठंडा दर्ज, लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी नौगांव रहा कोल्ड डे, कुछ देर हुए सूर्य देवता के दर्शन, शीतलहर चलने से लगातार दिन रात पड़ रही ठंड,
नौगांव---न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज होने से नौगांव शहर प्रदेश में सबसे ठंडा दर्ज किया गया। तो वही अधिकतम तापमान 16 दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान 6.2 एवं अधिकतम तापमान 16 डिग्री होने से लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी नौगांव शहर कोल्ड डे रहा। उत्तर पूर्व से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट हो रही है, 5- 6 जनवरी को मावठ गिरने के आसार भी है l जो कि रबी की फसल गेहूं के लिए अमृत का काम करेगा। अगले दो-तीन दिन तक मौसम इसी तरह बना रहेगा।
जमू कश्मीर सहित पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। बर्फबारी के कारण ही उत्तर की ओर से ठंडी हवाएं चलने से दिन के साथ अब रात का पारा भी गिर रहा है। लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी नौगांव शहर कोल्ड डे रहा। शीतलहर चलने से दिन में भी ठंड बढ़ रही है। उत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण लोगों को दिन भर सर्दी कपकपाती रही। जिस कारण लोग दिन भर अलाव अथवा धूप के सहारे रहे। न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज होने से नौगांव शहर प्रदेश में सबसे ठंडा दर्ज किया गया। तो वही अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान 6.2 एवं अधिकतम तापमान 16 डिग्री होने से लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी नौगांव शहर कोल्ड डे रहा।
किसानों को सलाह
-------------------------------------------------------------------------------------------
कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ हेमन्त सिंहा ने तेज ठंड को देखते हुए किसानों को सलाह जारी की है इस समय मसूर में माहू कीट का प्रकोप दिखाई दे रहा है इसके नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.5 ई. सी 250 मिली लीटर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें चना में कट वर्म का असर कहीं कहीं पर दिखाई दे रहा है इसके नियंत्रण के लिए प्रोफेनोफास 500 मिलीलीटर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें सरसों में भी माहू का प्रकोप दिखाई दे रहा है इसके नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.5 ई. सी 250 मिली लीटर प्रति एकड़ से की दर से छिड़काव करें या रस चूसक के नियंत्रण के लिए थायोमेथाक्साम 25 डब्ल्यू जी 250 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें l
No comments