आनंद उत्सव में ग्रामीण खुलकर खेले जमकर नाचे महिलाओं ने कहा घर गृहस्थी के चक्कर में भूल गए थे आनंद के क्षण, लगा बचपना लौट आया है
छतरपुर, लवकुश नगर जनपद के संजय नगर में आनंद उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, महिलाओं ने कुर्सी दौड़ और गुब्बारा बचाने के खेल में जमकर धमाचौकड़ी की, बच्चों ने खेल के माध्यम से बारिश का लुफ्त लिया तो युवाओं ने कबड्डी में दांवपेच दिखाए, ग्रामीण कृषि मेले के संरक्षक प्रेम नारायण मिश्र तथा नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक अरविंद यादव की उपस्थिति में राज्य आनंद संस्थान के स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रदीप महतो तथा जिला संपर्क व्यक्ति लखनलाल असाटी द्वारा आनंद को बढ़ाने वाली विभिन्न गतिविधियों में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे समय खुशी और आनंद का माहौल रहा, महिलाओं ने कहा कि घर गृहस्ती के चक्कर में वह अपना बचपना भूल गई थी आज उन्होंने विभिन्न खेलों में हिस्सा लेकर जमकर आनंद लिया
प्रदेश में सर्वाधिक 372 स्थानों पर आनंद उत्सव छतरपुर में
कलेक्टर संदीप जीआर एवं जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार के मार्गदर्शन में पूरे जिले के 372 स्थानों पर आनंद उत्सव का आयोजन इस माह किया जा रहा है जो कि प्रदेश में सर्वाधिक है उसके बाद 369 स्थानों पर छिंदवाड़ा तथा 328 स्थानों पर धार में आयोजन हो रहा है है, आनंद उत्सव संपन्न होने के बाद राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट पर फोटो एवं वीडियो अपलोड करने पर एक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है जिसमें पहला इनाम 25000 दूसरा 15000 तथा तीसरा ₹10000 का रखा गया है इस प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकता है
संजय नगर में आयोजित ग्रामीण कृषि मेला में आनंद उत्सव के तहत कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता 65 वर्षीय लीला देवी गुप्ता द्वारा जीत ली गई जबकि इसमें कुछ छात्राएं भी शामिल हुई थी इसी तरह गुब्बारे की प्रतियोगिता में आशा सेन पहले स्थान पर कांति अहिरवार दूसरे स्थान पर तथा नजमा खातून तीसरे स्थान पर रही महिलाओं के इस कार्यक्रम में बोटबाई शिवानी निधि नीलम खुशबू काजल मुन्नीबाई राजकुमारी इंदिरा रानी विमला काशीबाई बबली पिंकी गीता गिरजा कपूरी चिरैया बत्ती मालती आदि ने भाग लिया
प्रदेश में सर्वाधिक 372 स्थानों पर आनंद उत्सव छतरपुर में
कलेक्टर संदीप जीआर एवं जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार के मार्गदर्शन में पूरे जिले के 372 स्थानों पर आनंद उत्सव का आयोजन इस माह किया जा रहा है जो कि प्रदेश में सर्वाधिक है उसके बाद 369 स्थानों पर छिंदवाड़ा तथा 328 स्थानों पर धार में आयोजन हो रहा है है, आनंद उत्सव संपन्न होने के बाद राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट पर फोटो एवं वीडियो अपलोड करने पर एक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है जिसमें पहला इनाम 25000 दूसरा 15000 तथा तीसरा ₹10000 का रखा गया है इस प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकता है
संजय नगर में आयोजित ग्रामीण कृषि मेला में आनंद उत्सव के तहत कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता 65 वर्षीय लीला देवी गुप्ता द्वारा जीत ली गई जबकि इसमें कुछ छात्राएं भी शामिल हुई थी इसी तरह गुब्बारे की प्रतियोगिता में आशा सेन पहले स्थान पर कांति अहिरवार दूसरे स्थान पर तथा नजमा खातून तीसरे स्थान पर रही महिलाओं के इस कार्यक्रम में बोटबाई शिवानी निधि नीलम खुशबू काजल मुन्नीबाई राजकुमारी इंदिरा रानी विमला काशीबाई बबली पिंकी गीता गिरजा कपूरी चिरैया बत्ती मालती आदि ने भाग लिया
No comments