विधायक ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को बंधाया ढांढस एक दर्जन से अधिक गांवों का किया दौरा, सर्वे के दिए निर्देश
छतरपुर। पिछले दो-तीन दिनों से पूरे जिले में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं 25 और 26 जनवरी की दरम्यानी रात बिजावर विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। नुकसान की खबर मिलने के बाद जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहने वाले बिजावर विधायक राजेश शुक्ला ने एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया और नुकसान का जायजा लेकर पीडि़त किसानों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।
ओलावृष्टि से प्रभावित ग्राम गुलाट, मैंदनीपुरा, बैरागढ़, टिकरी, पाटन, इमलिया, बेरखेरी, ऐरोरा, बसरोही, खैराकला, खैरा, देवरी, शंकरपुरवा, धरमपुरा, उदयपुरा, टपरियन, लहर, देवरा, मोतिगढ़ पहुंचे बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने खेतों में जाकर नुकसान का जायजा लिया। उनके साथ एसडीएम राहुल सिलाडिय़ा, तहसीलदार अशोक अवस्थी सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद था। नुकसान का आंकलन कर विधायक ने अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र खराब हुई फसलों का सर्वे कराने के निर्देश दिए और किसानों को राहत दिलाने का भरोसा देकर ढांढस बंधाया। उल्लेखनीय है कि ओलावृष्टि के कारण कई गांवों में फसलों पुरी तरह चौपट हुई हैं जबकि कुछ गांवों में 70 फीसदी तक का नुकसान है।
No comments