श्री साईं मन्दिर का चौदवां वार्षिक उत्सव आज बसंत पंचमी को अभिषेक, हवन,महाआरती के साथ बटेगा भंडारा प्रसाद
छतरपुर/श्री हनुमान टौरिया मार्ग स्थित श्री साईं मन्दिर का चौदहवां वार्षिक उत्सव आज 26 जनवरी गुरुवार बसंत पंचमी को सम्पन्न होगा।
इस मौके पर गुरुवार को सुबह 8 बजे से बाबा श्री साईं का अभिषेक,9 बजे से सभी की मंगल कामनाओं के लिए हवन,11:30 बजे महाआरती और दोपहर 12 बजे से श्री साईं कृपा तक भण्डारा प्रसाद वितरण सम्पन्न होगा।श्री साईं सेवा समिति ने इस आयोजन में सभी भक्तों को सपरिवार इष्टमित्रों सहित आमंत्रित किया है।
No comments