ads header

Breaking News

मंगल कलश यात्रा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का श्री गणेश

छतरपुर /नगर के सिटी कोतवाली के पीछे वार्ड नंबर 28 में जयगुरुदेव श्रीमद्भागवत समिति के द्वारा संगीतमय श्रीमद्भाभागवत कथा के चोहदवें वर्ष के आयोजन का भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीगणेश हो गया । 

आयोजन समिति गिरजा पाटकर ने बताया कि यह कथा वृंदावन से पधारे परम पूज्य आचार्य अनिल कुमार शास्त्री के मुखारविंद से प्रतिदिन इस कथा का वाचन किया जाएगा कथा के पहले दिन धूमधाम से गाजे बाजे के साथ  नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई यह यात्रा नर्वदेश्वर मंदिर से प्रारंभ हुई महल रोड बालाजी मंदिर, कड़ा की बरिया परिक्रमा लगाकर कथा स्थल पहुची इस कलशयात्रा में आज के मुख्य यजमान राजू रैकवार धर्मपत्नी सहित श्री भागवत महापुराण सिर पर रखकर तथा उनके साथ सैकड़ो महिलाएं मंगलकलश  सिर पर रखकर चल रही थीं । इस कलश यात्रा में वार्ड के सभी वार्डवासी सहित समिति से सभी सदस्य बारी बारी से श्री भागवत जी महापुराण रखकर चल रहे थे इस मनोरम दृश्य का  अनेक श्रद्धलुओं के द्वारा भव्य मंगलकलश यात्रा का पुष्पवर्षा से कलशयात्रा जगह जगह स्वागत किया गया वही दूसरी ओर विन्द्रावन से पधारे कथावाचक परमपूज्य पंडित श्रीअनिल कुमार शास्त्री जी का चंदन से तिलक कर फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया ।

इस यात्रा में समस्त वार्ड वासी  वरिष्ठजन एवं युवा साथी बाल टोली, समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में माताएं बहने  उपस्थित रहीं । इस आयोजन में  विन्द्रावन से पधारे कथावाचक परमपूज्य पंडित श्रीअनिल कुमार शास्त्री जी के मुखारविंद से प्रथम दिन की कथा में गोकर्ण एवं धुंधकारी की कथा का श्रवण पान कराया गया

उन्होंने आज की कथा के प्रसंग में बताया कि गोकर्ण जैसे बेटा बनने के लिए संतो का सत्संग जरूर करना चाहिए ओर भागवत कथा का श्रवणकर  गोकर्ण की मां के दिये संस्कार का अनुकरण करना चाहिए जिससे हर मां अपने बेटे को धुंधकारी के रूप नही गोकर्ण के रुप मे जन्म दे

आयोजन समिति ने सभी नगरवासियों एवं सभी  धर्म प्रेमीभाइयों एवं  माताओं बहनों एवं समस्त भागवत कथा प्रेमी श्रद्धालुओ से इस संगीतमय भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में  शामिल होकर अमृत कथा का रसपान कर आनंद लेकर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है  कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होती है ।





 

No comments