ads header

Breaking News

शीत लहर एवं कोहरे के चलते प्राथमिक शालाओं में तीन दिन अवकाश रहेगा कलेक्टर ने जारी किया आदेश

 कलेक्टर छतरपुर संदीप जी.आर. ने जिले में तापमान में गिरावट दर्ज होने शीत लहर चलने तथा कोहरे की स्थिति निर्मित होने से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूर्व प्राथमिक (नर्सरी व आंगनवाड़ी) तथा प्राथमिक कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं के लिए 5 जनवरी से 7 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया है। शाला के स्टॉफ विद्यालय में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तो राज्य स्तर से निर्धारित विभिन्न परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी। उक्त आदेश जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई से संबंद्ध शालाओं पर तत्काल प्रभावशील होगा।


No comments