ads header

Breaking News

एसबीआई टीम ने नपा कर्मचारियों के साथ रेल्वे स्टेशन परिसर में चलाया सफाई अभियान वाहन पार्किंग और फुटपाथ पर सफाई कार्य करते हुए किया रंग-रोगन

 छतरपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के नवाचार घटक अंतर्गत नगर पालिकाशहर के सामाजिक संगठन एवं जन सहयोग से चलाया जा रहा खुद तोडेगे अपना रिकार्ड सफाई महाअभियान अंतर्गत रविवार की सुबह पन्ना रोड स्थित रेल्वे स्टेशन के बाहर परिसर में एसबीआई बैंक टीम ने श्रमदान किया एवं शहर वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।

नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सुरेंद्र चौरसिया और सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया के निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें रविवार की सुबह भारतीय स्टेट बैंक टीम ने रेल्वे स्टेशन परिसर में पार्किंग और फुटपाथ पर साफ-सफाई करते हुए पुताई और रंग रोगन का कार्य किया। इसके बाद एसबीआई टीम ने अभियान में लगे सभी सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हुए स्वल्पाहार कराया। इस मौके पर रीजनल मैनेजर एसबीआई महेश शर्मा और उनकी टीम के साथ नपाध्यक्ष ज्योति सुरेंद्र चौरसिया और सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने सफाई अभियान में सहभागिता की। सफाई कार्य के दौरान स्वच्छता नोडल उपयंत्री नीतेश चौरसियास्वच्छता निरीक्षक संजेश नायकस्वच्छता सहायक कुलदीप तिवारी के साथ अन्य लोग मौजूद रहे। इस अभियान में शहर के सामाजिक संगठन एवं शहर के लोग सहभागिता कर रहे है एवं कर्मचारियों के साथ में सफाई कार्य करते हुए उनका हौसला बढ़ा रहे है।





No comments