नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का डेढ़ सैकड़ा रोगियों को मिला लाभ--
छतरपुर। शहर के किशोर सागर रोड पर स्थित सेवाग्राम के समाधान कार्यालय में हर माह की भांति इस माह भी 19 तारीख को छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। गुरूवार को संपन्न हुए शिविर में डेढ़ सैकड़ा से अधिक नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया।
शिविर के व्यवस्थापक सुरेश बाबू खरे ने बताया कि छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी द्वारा हर माह की 19 तारीख को यह शिविर लगाया जाता है जिसका बड़ी संख्या में नेत्र रोगियों को लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि पिछले करीब 8 माह से लगातार यह शिविर लगाया जा रहा है और अब तक मोतियाबिंद के करीब दो सैकड़ा मरीजों का शिविर के माध्यम से चित्रकूट के सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय में ऑपरेशन कराया जा चुका है। शिविर में नेत्र रोगियों का परीक्षण करने आए डॉ. अविंद मिश्रा सहित उनकी टीम का सुरेश बाबू खरे और राजेन्द्र अग्रवाल ने सम्मान भी किया।
No comments