खजुराहो और राजनगर में हर घर जल पहुंचाने कुटनी डैम पर जल शोधन संयंत्र स्थापित
संयंत्र की क्षमता होगी 10 एमएलडी
लागत 69 करोड़ रुपये, कार्य पूर्णतः की ओरछतरपुर, 27 जनवरी 2023
खजुराहो और राजनगर में हर घर नल से शुद्ध जल पहुंचाने के लिये कुटनी डैम पर 10 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र स्थापित किया जाकर 7 ओवरहेड टैंक निर्मित किये गये है। जल प्रदाय योजना के संधारण पर लागत 69 करोड़ रुपये व्यय होंगे। एशियन डेवलपमेंट के सहयोग से नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम म.प्र. अर्बन डेवलपमेंट का कराया जा रहा कार्य पूर्णतः पर है। जिसका निरीक्षण छतरपुर इकाई के परियोजना प्रबंधक सहित संविदाकार और खजुराहो नप अध्यक्ष अरुण अवस्थी, राजनगर नप अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा एवं जनप्रतिनिधि द्वारा करते हुये कुटनी जल शोधन संयंत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
No comments