ads header

Breaking News

देश तीर्थ धर्म व साधु-संतों की सुरक्षा का दायित्व युवा अपनी शक्ति से करें : जनसंत विरंजन सागर ^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^ हीरापुर में हुआ युवा सम्मेलन

 बकस्वाहा  । युवा का मतलब है ऊर्जा , कार्यक्षमता और उत्पादक , युवाओं के अंदर कार्य करने की उर्जा, लगन होती है, कार्य करने की क्षमताओं का भंडार और नया सर्जन उत्पादन की शक्ति होती है , जिन्हें गति व दिशा सही मिल जाए तो सही कार्य कर सकता है । युवा शक्ति व प्रतिभाओं को निखारने ,जागृत करने और संगठित करने की देश को आवश्यकता है ।

     उपरोक्त उदगार जनसंत मुनि श्री विरंजन सागर जी महाराज ने निकटवर्ती ग्राम हीरापुर में चल रहे पंचकल्याणक जिनबिम्ब प्रतिष्ठा एवं विश्वशांति महायज्ञ के दौरान आयोजित बुन्देलखण्ड स्तरीय युवा सम्मेलन में व्यक्त किये। मुनिश्री ने कहा कि देश, तीर्थ, धर्म धर्मांयतन और साधु-संतों पर आयेदिन आक्रमण, संकट व अप्रिय घटनाएं हो रही हैं, जिसकी सुरक्षा जान की परवाह किए बगैर करना युवाओं का दायित्व व कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि देश के लिए एक सक्रिय युवा संघठन की आवश्यकता है जो किसी भी समय अपनी युवा शक्ति के साथ संघर्ष व समस्या के निराकरण के लिए खडा हो जाय ,ऐसे संघठन के लक्ष्य पूर्ति हेतु पथरिया मे 1 से 15 फरवरी तक आयोजित विरागोदय महामहोत्सव के दौरान पहले दिवस 1 फरवरी को राष्ट्रीय युवा सम्मेलन किया जा रहा है, जिसमें दस हजार से अधिक युवाओं को जोडकर संकल्पित किया जायेगा, मुनिश्री ने देश के सभी युवाओं सहित सधर्मी भाईयों से आव्हान किया है कि इस सम्मेलन मे अनिवार्यता सम्मिलित होकर देश, तीर्थ ,धर्म व साधु संतों की रक्षा हेतु सहभागिता निभायें।

     हीरापुर (सागर) मे मुनिश्री विरंजन सागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य एवं हजारों युवा, युवती, महिला पुरुषों की उपस्थिति  मे बुन्देलखण्ड स्तरीय युवा सम्मेलन अभावयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीवन प्रकाश जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन मे परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.जीवनप्रकाश, पवन घुवारा, कपिल मलैया, गौरव आदित्य, सावन सिंघई,शशांक जैन ने संवोधित कर देश,तीर्थ, धर्म, साधु संतो की रक्षा हेतु संघठित रहने का आव्हान किया।

        सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि सुरेश जैन आईएएस,न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन भोपाल, युवा परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन घुवारा, अशोक क्रांतिकारी, वरिष्ठ समाजसेवी कपिल मलैया, राजेश रागी, देवेन्द्र लुहारी, दामोदर सेठ, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव आदित्य, एसडीओपी शशांक जैन, समकित जैन ऑफिसर, डॉ. श्रेयांस जैन मेडिकल ऑफिसर, सावन सिंघई रेशु,राजेश पडेले भिलाई,मनोज बंगेला, आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का महोत्सव समिति अध्यक्ष अभय जैन, कार्याध्यक्ष मुकेश जैन तथा संयोजक व युवा परिषद के बुन्देलखण्ड प्रांताध्यक्ष अंकित जैन सांधेलिया सहित युवा पदाधिकारियों ने अतिथियों को सम्मानित किया। 

        इस अवसर पर " नैनागिरि जैन तीर्थ - पुरातन से अद्यतन " नामक ग्रंथ जिसके लेखक सुरेश जैन आईएएस ,संकलन न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन एवं सम्पादन डा.महेन्द्र कुमार मनुज व प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार व जितेन्द्र कुमार द्वारा किया गया तथा भारतीय ज्ञानपीठ दिल्ली द्वारा प्रकाशित इस 566 पृष्ठीय ग्रंथ को ग्रंथ लेखक व संकलनकर्ता ने पूज्य मुनिश्री, सर्वोच्च जैन साध्वी ,भारतगौरव, दिव्यशक्ति पूज्य गणनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी हेतु युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.जीवनप्रकाश हस्तिनापुर तथा विश्वविख्यात प्रतिष्ठाचार्य बा.ब्र.जयनिशांत भैया जी के करकमलों मे सौपा गया ,जिसका संक्षिप्त पुस्तक परिचय राजेश रागी बकस्वाहा ने दिया।

      इस सम्मेलन मे महामंत्री संदीप फ़ौजदार, उपाध्यक्ष मनोज जैन केसली, कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन,अक्षय पाटनी, रवीन्द्र,श्रेयांस, दिवा, राजा, श्रीकान्त ,पुनीत जैन आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन राहुल सांधेलिया ने किया। (राजेश रागी / रत्नेश जैन)






No comments