ads header

Breaking News

खेल महोत्सव में विद्यार्थी दिखा रहे विभिन्न विधाओं में हुनर पं. बीपी दीक्षित की स्मृति में खेल महोत्सव का आयोजन

 छतरपुर। शहर के वीरांगना अवंतीबाई स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे पं. बीपी दीक्षित स्मृति खेल महोत्सव में वीरांगना अंवतीबाई ग्रुप ऑफ कॉलेज के विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी विभिन्न खेलों में अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को संपन्न हुई हंड्रेड मीटर दौड़ स्पर्धा में महिला वर्ग में कु. ज्योति साहू प्रथम, उर्मिला अहिरवार द्वितीय, संगीता पटेल तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह पुरूष वर्ग की 100 मीटर रेस में आस्तिक तिवारी ने सबसे तेज दौडक़र प्रथम स्थान प्राप्त किया। हंड्रेड मीटर दौड़ में अजय अहिरवार द्वितीय एवं अभय अहिरवार तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह दो सौ मीटर दौड़ में विधि संकाय से अजय शर्मा प्रथम, दीपेंद्र यादव द्वितीय एवं राजेंद्र कुशवाहा ने तीसरा स्थान हासिल किया। व्हीएव्ही ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर अशोक दीक्षित के मार्गदर्शन में संचालित हो रहे खेल महोत्सव में सभी प्रोफेसर्स प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस दौरान क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, ब्हालीवॉल, बैडमिंटन, कैरम व चैस की प्रतियोगिताओं में वीरांगना अवंतीबाई महाविद्यालय, विधि महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, शिक्षा महाविद्यालय, बालाजी कॉलेज नौगांव, पंडित देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग कॉलेज, बीपी दीक्षित शिक्षा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उत्साह से भाग ले रहे हैं। खेल महोत्सव का समापन आगामी 5 फरवरी को अव्वल प्रतिभागियों और टीमों को पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा।



No comments