सड़क हादसे में टैक्सी चालक का सिर हुआ धड़ से अलग
छतरपुर। जिला मुख्यालय के नजदीकी थाना क्षेत्र मातगंवा के पास घटित हुए भीषण सड़क हादसे में टैक्सी चालक का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे की जानकारी लगते ही मातगंवा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची इसके अलावा बड़ा मलहरा एसडीओपी शशांक जैन भी वहां से निकल रहे थे उनके द्वारा हादसे को देखते ही तत्काल मौके पर वाहन रोक दिया गया और पुलिस को तत्काल कार्यवाही करते हुए शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजने के निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक ग्राम काशीपुरा निवासी मूलचंद्र यादव उम्र 22 वर्ष टैक्सी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था रोज की तरह मंगलवार की शाम जब वह टैक्सी से अपने घर जा रहा था उसी दौरान मातगंवा से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित पुल के पास अज्ञात ट्रक ने टैक्सी में जोरदार टक्कर मार दी और हादसे को अंजाम देने के बाद तेज गति से मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया साथ ही अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।
No comments