नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में एकता जागृति मंच, चरण पादुका सेवा समिति, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने भोपाल से आए डॉक्टरों का किया सम्मान
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में एकता जागृति मंच, चरण पादुका सेवा समिति, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने भोपाल से आए डॉक्टरों का किया सम्मान
छतरपुर 31 जनवरी 2023। छतरपुर के प्रसिद्ध एडवोकेट एवम विश्वहिंदू परिषद तथा समाजसेवा के जुड़े रहे स्वर्गीय हनुमत शरण तिवारी की स्मृति में एम के एम हास्पिटल भोपाल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 29 जनवरी को सीताराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग छतरपुर में किया गया। सर्वप्रथम चिकित्सकों द्वारा स्वर्गीय हनुमत शरण तिवारी एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बाद में समस्त डॉक्टर्स का स्वागत किया गया। आयोजक विनोद रावत ने कार्यक्रेम का संचालन करते हुए स्वर्गीय हनुमत शरण तिवारी के छतरपुर जिले में किए गए जनहित के कार्यों के बारे में अवगत कराया एवं प्रसिद्ध डॉक्टर्स के छतरपुर आने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉक्टर केलकर ने भी स्वर्गीय हनुमत तिवारी के छतरपुर में किए गए कार्य साझा किए। डॉक्टर पुनीत तिवारी स्वर्गीय हनुमत शरण तिवारी के सुपुत्र है जो किडनी एवं यूरोलॉजी स्पेशलिस्ट हंै, वर्तमान में भोपाल में एमकेएम हॉस्पिटल संचालित कर रहे है। कार्यक्रम में एकता जागृति मंच द्वारा मां सरस्वती एवं स्वर्गीय हनुमत शरण तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर समस्त उपस्थित डॉक्टर्स को शाल एवं पुष्पगुच्छ प्रदाय कर आत्मीय स्वागत किया गया। एकता जागृति मंच की प्रभा बरसैया, अविधा अग्रवाल, नीता खरया, शिप्रा पहारिया, ममता बरसैया, नीलू नौगरैया, रश्मि रूसिया, प्रीति अग्रवाल , डॉली पंसारी द्वारा स्वागत किया गया। महिला जागृति मंच द्वारा डाक्टर पुनीत तिवारी, एमकेएम हास्पिटल भोपाल, डॉ विवेक यादव भोपाल, डॉ हिमांशु शर्मा भोपाल, डॉ आशीष गुप्ता भोपाल, डॉ लखन तिवारी, सीएमएचओ छतरपुर का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सीताराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवम श्रीकृष्णा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के संचालक डॉक्टर विनोद रावत का भी शाल एवम पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। डॉक्टर्स ने सभी को उचित सलाह दी। महिला जागृति मंच छतरपुर में समाजसेवा में अग्रणी रहकर निश्वार्थ भाव से कार्य कर रही है। इस अवसर पर दैनिक जनहित दर्शन के संपादक मनेन्दु पहारिया, महाराजा छत्रसाल शोध संस्थान के अध्यक्ष राधे शुक्ला, मोटे के हनुमान मंदिर सचिव आनन्द शर्मा, लाल कड़क्का रामलीला समिति अध्यक्ष नरेंद्र चतुर्वेदी, पूर्व पार्षद मन्नूलाल बेलदार, बीडी त्रिपाठी वार्ड 22 पार्षद कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
No comments